fbpx

झूठ बोलकर की दूसरी शादी, शिक्षिका और प्रेमी के खिलाफ अपराध दर्ज

रायपुर. आरंग इलाके में एक शिक्षिका ने आर्यसमाज मंदिर में एक युवक से शादी करने के बाद दुर्ग के एक अन्य शिक्षक से शादी कर ली। बाद में इसकी जानकारी होने पर शिक्षक ने आरोपी शिक्षिका और उसके प्रेमी के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

चार साल पहले की थी इंटरकास्ट मैरिज
पुलिस के मुताबिक शिक्षिका सुष्मिता ने करीब चार साल पहले जगत खंडेलवाल से इंटरकास्ट मैरिज की थी। दोनों ने बैजनाथपारा स्थित आर्यसमाज मंदिर में शादी कर ली थी। बाद में शिक्षिका ने पहली शादी की जानकारी छुपाते हुए दुर्ग के शिक्षक विद्यासागर विक्रम सिंह से सामाजिक रीति रिवाज से शादी कर ली।

पहले शादी का हुआ खुलासा
शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा। बाद में सुष्मिता अपने मायके आ गई। इसके बाद दोबारा ससुराल नहीं गई। बाद में उसके पति शिक्षक ने पतासाजी की। इसके बाद शिक्षिका की पहले शादी होने का खुलासा हुआ।



Source: Education

You may have missed