बिजली बिल आधा, फिर भी 'झटका' पूरी फीस का
उदयपुर . कोरोना काल में बंद हुए स्कूलों के खर्चे भी आधे से कम हो गए, इसके बावजूद अभिभावकों पर फीस जमा कराने का दबाव बनाया जा रहा है। बिजली खर्च, स्टाफ सैलेरी, परिवहन, सफाई, मेंटिनेंस, स्टेशनरी आदि तमाम तरह के खर्चे नहीं के बराबर रहे, फिर भी स्कूल (school) संचालन में फीस राशि को जरूरी बताया जा रहा है। संचालकों की ओर से फीस के निर्णय का विरोध और अभिभावकों को मजबूर किया जा रहा है। कोरोना काल में बंद हुए स्कूल पुन: संचालित नहीं हो पाए। पढ़ाई में पिछड़ते बच्चों की चिंता में ऑनलाइन क्लासेज चली, लेकिन प्रत्येक बच्चा प्रभावी रूप से नहीं जुड़ पाया। तकनीकी और आर्थिक रूप से सक्षम बच्चे ऑनलाइन क्लासेज (online classess) से जुड़े, लेकिन दिनभर में एक-दो घंटे की क्लास में किसी को ज्ञान मिल पाया तो किसी को नहीं।
कोरोना काल में स्कूलों में हुए खर्च को लेकर महज बिजली बिलों की बात की गई तो चौंकाने वाली स्थिति सामने आई। उदाहरण के तौर पर शहर के प्रमुख स्कूलों में से महज सात स्कूलों के आंकड़े खंगाले गए। स्थिति ये है कि कोरोना काल के तीन महीने (अगस्त-सितम्बर-अक्टूबर) की तुलना पिछले साल के इसी समय से की गई। देखने में आया कि स्कूलों का बिजली खर्च बीते तीन महीने में आधे से कम हुआ। कुछ में तो एक चौथाई बिजली खर्च होना पाया।
स्कूलों में विद्युत खर्च के उदाहरण
स्कूल / गत वर्ष बिजली खपत / इस वर्ष विद्युत खपत (यूनिट में)
सेंट्रल एकेडमी (central academy) / अगस्त- 9460 सितम्बर – 8680 अक्टूबर – 7660 / अगस्त- 1320 सितम्बर – 2420 अक्टूबर – 3240
डीपीएस (dps)/ अगस्त- 17643 सितम्बर – 13230 अक्टूबर – 15567 / अगस्त- 2201 सितम्बर – 2154 अक्टूबर – 2517
नीरजा मोदी स्कूल (Neerja modi school) / अगस्त- 12810 सितम्बर – 7473 अक्टूबर – 6060 / अगस्त- 7128 सितम्बर – 3723 अक्टूबर – 3486
रॉकवुड स्कूल (Rockwood) / अगस्त- 19050 सितम्बर – 15891 अक्टूबर – 13985 / अगस्त- 7497 सितम्बर – 5271 अक्टूबर – 4860
सेंट ग्रिगोरियस (st. gregorias) / अगस्त- 1123 सितम्बर – 3180 अक्टूबर – 1320 / अगस्त- 980 सितम्बर – 820 अक्टूबर – 820
सेंट मैरी स्कूल (st. Mairy) / अगस्त- 7105 सितम्बर – 5547 अक्टूबर – 5174 / अगस्त- 11882 सितम्बर – 2909 अक्टूबर – 3245
विट्टी इंटरनेशनल (witty international) / अगस्त- 4574 सितम्बर – 3422 अक्टूबर – 3364 / अगस्त- 1082 सितम्बर -1050 अक्टूबर – 1178
किस्तों में भुगतान की सुविधा
सेक्टर 14 और सवीना की ओर के दो-तीन स्कूल संचालक इकट्ठा होकर सर्कल ऑफिस आए थे। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान का बिजली बिल एक साथ जमा कराने में असमर्थता जताई थी। वे किस्तों में भुगतान करना चाह रहे थे तो उन्हें दो किस्तों में भुगतान की सुविधा दी गई। बाकी शहर के लगभग सभी स्कूल संचालकों ने बिलों का भुगतान कर दिया है।
गिरीश कुमार जोशी, एसइ, उदयपुर सर्कल (एवीवीएनएल) (AVVNL)
Source: Education