राज्य स्तरीय सेवन ए साइड फुटबॉल चैंपियनशिप: स्टारडस्ट एफसी ने शेरा एफसी बी को 2-0 से दी शिकस्त
राज्य स्तरीय सेवन ए साइड फुटबॉल चैंपियनशिप
रायपुर. राज्य स्तरीय सेवन ए साइड फुटबॉल चैंपियनशिप में गुरुवार को खेले गए पहले मुकाबले में स्टारडस्ट एफसी ने मेजबान शेरा एफसी बी को 2-0 से हरा दिया। स्टारडस्ट की ओर से मयंक ने 7वें और रोहित ने 40वें मिनट में गोल दागा। वहीं, शेरा एफसी के खिलाड़ी एक भी गोल नहीं कर सकी। सप्रे शाला मैदान में खेले गए दूसरे मुकाबले में बीकेपी भिलाई ने ऑलराउंडर एफसी को रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हरा दिया। बीकेपी की ओर से सुमित ने 35वें व भवेश ने 38वें मिनट में गोल दागा। वहीं, ऑलराउंडर की ओर से एकमात्र गोल पिंटू ने 15वें मिनट में दागा।
बीएमवाई ने फ्रेंक ब्रदर्स को दी मात
तीसरे मुकाबले में बीएमवाई एफसी ने फ्रेंक ब्रदर्स राजनांदगांव को एकतरफा मुकाबले में 2-0 से हरा दिया। बीएमवाई की ओर से दीपक ने 9वें और आशीष ने 40वें मिनट में गोल दागा। फ्रेंक ब्रदर्स तमाम प्रयास के बावजूद एक भी गोल नहीं कर सका।
आज के मैच
एलीट एफसी बनाम पीपीएल भिलाई
रोवर्स एफसी भिलाई बनाम स्टारडस्ट
Source: Education