fbpx

चार दिवसीय सलेक्शन क्रिकेट मैच:  सीएससीएस रेड पर यलो टीम जीत से 13 रन से चूकी, मैच ड्रा

रायपुर. चार दिवसीय सेलेक्शन क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में सीएससीएस रेड और यलो के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ हो गया। इस मैच में यलो टीम रेड पर जीत से मात्र 13 रन से चूक गई। रेड टीम को पहली पारी में बढ़त लेने पर अधिक अंक प्राप्त करने में सफल रही। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेेले गए इस मैच में रेड टीम ने पहले पहली पारी में ऋषभ तिवारी के 138 रन की पारी के बदौतल 360 रन बनाए थे। इसके बाद उसके गेंदबाजों ने यलो टीम की पहली पारी को 285 रन पर रोककर अपनी टीम को 75 रन की बढ़त दिला दी थी। मैच के अंतिम दिन रेड टीम ने दूसरी पारी को 7 विकेट पर 262 रन बनाकर घोषित कर दिया और यलो टीम के सामने 338 रन का लक्ष्य रखा। 338 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यलो टीम ने चौथे और अंतिम दिन का खेल खत्म होने तक आशीष पांडे के 123 व गगनदीप सिंह के 77 रन की पारियों की बदौलत 9 विकेट पर 78 ओवर में 325 रन बना लिए थे और जीत से मात्र 13 रन दूर रह गई। अंत में मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया। रेड टीम को पहली पारी में बढ़त मिलने से अधिक अंक मिले। रेड टीम के गेंदबाज शाकीब अहमद ने 4, शुभम सिंह ने तीन विकेट झटके।



Source: Education