fbpx

जहरीली शराब से हुई मौतें सुन बिफरे सीएम योगी ने कहा, जहरीली शराब बेचने वाले पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट, सारी सम्पत्ति होगी नीलाम

लखनऊ. जहरीली शराब से हुई मौतें के बाद अफसरों की लापरवाही पर बिफरे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहाकि जहरीली शराब बेचने वाले पर गैंगस्टर एक्ट लगाया जाएगा। उनका आरोप सिद्ध होने पर उनकी सम्पत्ति जब्त कर ली जाएगी। और उस सम्पत्ति को नीलाम कर उससे आए धन से ही मुआवजा बांटा जाएगा। यूपी डीजीपी, प्रमुख सचिव आबकारी, सहित सभी सम्बंधित अफसरों को सीएम योगी ने निर्देश जारी कर कहाकि, अवैध शराब के काले कारोबार पर हर हाल में अंकुश लगाएं।

नाराज सीएम योगी आदित्यनाथ चेतावनी देते हुए कहाकि, यदि किसी इलाके में अवैध शराब बिकती हुई पाई जाती है तो वहां के थानेदार और आबकारी अधिकारियों के खिलाफ सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई की जाएगी। निलं‍बन और बर्खास्‍तगी के साथ ही एफआईआर दर्ज कर जेल भी भेजा जाएगा। यूपी के किसी भी जिले में अवैध शराब नहीं बिकनी चाहिए। इस काले कारोबार पर हर हाल में अंकुश लगना चाहिए।

प्रयागराज जिले के फूलपुर के अमिलिया गांव में शुक्रवार रात जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई थी। पांच अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक माह के अंदर लखनऊ, मथुरा और फिरोजाबाद में भी जहरीली शराब से कई लोगों की मौतें हो चुकी हैं।



Source: Lifestyle

You may have missed