Argentina: दुनिया के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना का दिल का दौरा पड़ने से 60 साल की आयु में निधन
नई दिल्ली। फुटबॉल प्रेमियों के लिए बुधवार का दिन बहुत ही दुखद रहा। दुनिया के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना ( Diego Maradona ) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने 60 साल की आयु में अंतिम सांस ली।
वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। दिमाग में खून के थक्के मिलने के बाद इसी महीने उन्होंने ब्रेन सर्जरी कराई थी। उस वक्त मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा गया था कि शराब की लत छुड़ाने का इलाज करवाया गया है।
FIFA WC 2018: जीत की खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाए माराडोना, मैदान पर सिचुएशन हुई आउट ऑफ कण्ट्रोल
अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन ने एक बयान जारी करते हुए बताया है कि हमारे लीजेंड खिलाड़ी के निधन की खबर सबसे बड़ा दुख है। आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे।
अर्जेंटीन की ओर से खेलते हुए माराडोना ने कई ऐतिहासिक मैच जीताए हैं। इनमें से सबसे अहम 1986 के विश्वकप में अर्जेंटीना की जीत में माराडोना की महत्पूर्ण भूमिका रही है। दुनिया के महान खिलाड़ियों में शुमार माराडोना इस विश्वकप के बाद ही हर बच्चे से लेकर बड़ों के बीच लोकप्रिय हो गए थे।
Source: Sports
