सिडनी वनडे : दूसरे सबसे तेज पांच हजारी बने कप्तान फिंच, आस्ट्रेलिया 200 पार
नई दिल्ली। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान आस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आस्ट्रेलिया ने 33 ओवर एक विकेट के नुकसान पर 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। डेविड वार्नर ने 69 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान अरोन पिंच शतक के नजदीक हैं।
ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे
10वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे। पहले विकेट के लिए यह अच्छी साझेदारी साबित हो रही है। कोई भी भारतीय गेंदबाज अबतक प्रभाव छोड़ने में कामयाब नहीं हो पाया।
टीमें :
आस्ट्रेलिया : एरान फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरे (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोस हाजलेवुड और एडम जाम्पा
भारत : शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान),श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
{$inline_image}
Source: Sports