fbpx

शमशान रोड पर कचरे के ढेर, बदबू से लोग हो रहे परेशान

ग्वालियर . शहर के वार्ड 22 स्थित ओम नगर में शमशान रोड पर लगे कचरे के ढेर से लोग परेशान हैं। बदबू के कारण यहां से गुजरने में भी लोगों को परेशानी होती है। इसको लेकर कई बार निगम अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। शहर में सफाई के हाल तो सब जानते हैं लेकिन कई क्षेत्रों के हालात बहुत ही खराब है। वार्ड 22 के भी कुछ यही हाल हैं। यहां ओम नगर शमशान रोड है इस पर हमेशा ही कचरे के ढेर लगे रहते हैं। यहां लोग गोबर भी डाल देते हैं। जिससे गंदगी से लोग परेशान तो हैं ही लेकिन गोबर के कारण जब वह सडता है तो लोगों के घरों तक सढांध पहुंचती है। निगम में इसको लेकर जहां शिकायत की तो वहीं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में भी शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

रोजाना हो सफाई
नगर निगम द्वारा स्वच्छता कर तो लगा दिया लेकिन सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। क्षेत्र के रहवासियों के अनुसार एक दिन कचरे के ढेर हटाकर उसे छोडा न जाए बल्कि रोजाना यहां सफाई की जाए जिससे ढेर न लगें।



Source: Education

You may have missed