Rajasthan PTET 2020 Seat Allotment Result अलॉटमेंट लिस्ट सीधे यहां से करें डाउनलोड, लिस्ट कुछ ही देर में होगी जारी
Rajasthan PTET 2020 Seat Allotment Result: राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट के जरिए दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम की काउंसलिंग का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कुछ ही देर में जारी किया जाना है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, ptetdcb2020.com पर जाकर प्रथम काउंसलिंग के कॉलेज आवंटन की सूचना प्राप्त कर सकेंगे। पूर्व कार्यक्रम के अनुसार, सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 30 नवंबर को जारी किया जाना था। लेकिन, बाद में आधिकारिक वेबसाइट पर काउंसलिंग का बदला हुआ शेड्यूल जारी किया गया। जिसके मुताबिक, सीट आवंटन रिजल्ट आज, यानी 2 दिसंबर को जारी किया जाना है। कॉलेज में रिपोर्टिंग और शुल्क भुगतान की तिथि भी आज से शुरू होना बताया गया है। बता दें कि वेबसाइट पर आवंटित कॉलेजों की सूचना जारी करने का कोई निश्चित समय घोषित नहीं किया गया है। ऐसे में आवंटित कॉलेजों की सूचना आज किसी भी समय जारी की जा सकती है। उम्मीदवारों को वेबसाइट पर नजर बनाए रखना होगा।
सीट आवंटन रिजल्ट जारी हो जाने के बाद, उम्मीदवारों को प्रवेश के लिए शेष शुल्क के तौर पर 2 दिसंबर से 7 दिसंबर तक 22 हजार रूपये जमा कराने होंगे। वहीं, 8 दिसंबर तक आवंटित किए गए कॉलेज में रिपोर्ट और दस्तावेज सत्यापन करवाना होगा। अपवर्ड मूवमेंट के लिए, ऑनलाइन आवेदन 3 दिसंबर से 9 दिसंबर तक किए जा सकेंगे। अपवर्ड मूवमेंट के बाद कॉलेज आवंटन की सूचना 11 दिसंबर को जारी की जाएगी। 14 दिसंबर तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए, आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
गवर्नमेंट डूंगर कॉलेज, बीकानेर द्वारा दो वर्षीय बीएड पाठ्क्रम के लिए प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट का आयोजन 16 सितंबर को किया गया था। परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड कुल 3,67,662 उम्मीदवारों में से 3,26,683 उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। इसके नतीजे 17 अक्टूबर को घोषित किए गए थे। गौरतलब है कि दो वर्षीय बीए पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों को अपने आवेदन फॉर्म में सुधार करने का भी मौका दिया गया था। दो वर्षीय बीएड कोर्स में प्रवेश पाने वाले उम्मीदवारों को 24 अक्टूबर तक अपने आवेदन फॉर्म में त्रुटियों को संशोधित करने का समय दिया गया था।
Source: Education