fbpx

फैंस ने इन मजेदार Memes के जरिए मनाया जीत का जश्न, गंभीर की लगाई क्लास, हार्दिक-जडेजा बने हीरो

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया (australia) के हाथों पहले दो मैचों में हार का मुंह देखने वाली विराट कोहली (Virat Kohli) की सेना ने अंतिम और तीसरा वनडे मैच (3rd ODi Match) जीत लिया। इसी के साथ बढ़े हुए मनोबल के साथ टीम इंडिया (Team India) टी20 सीरीज (T20 series) का आगाज करेगी। मैन इन ब्लू (Men In Blue) ने अपने फैंस को आखिरकार जीत का तोहफा देखकर खुश कर दिया। टीम इंडिया (Team India) ने साबित कर दिखाया है कि भारत, ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराने का मादा रखता है।

 



आखिरी वनडे मैच में कप्तान विराट कोहली ने 63 रन बनाने के साथ ही अपने 60 अर्धशतक पूरे किए। वहीं हार्दिक और जडेजा की जोड़ी ने कमाल कर दिखाया। दोनों के बीच 150 रन की साझेदारी हुई। हार्दिक ने 92 तो जडेजा ने 66 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 302 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 289 रनों पर ऑल आउट हो गई।



Source: Sports

You may have missed