कानपुर अपहरण घटना – पुलिस ने सकुशल बरामद किया लहसुन आढ़ती को
कानपुर. लहसुन आढ़ती व्यापारी अपहरण मामले का पटाक्षेप करते हुए कानपुर पुलिस ने निलंबित सिपाही सहित तीन अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने युवक के बदले ₹3 लाख फिरौती की मांग की थी।
किदवई नगर थाना अंतर्गत सफेद कॉलोनी का मामला
किदवई नगर थाना अंतर्गत सफेद कॉलोनी निवासी मेराज अंसारी रोज की तरह जिम के लिए घर से निकला था। लेकिन वह जिम नहीं पहुंचा। इसी बीच मेराज अंसारी ने अपने साथी को अपहरण की जानकारी देते हुए कहा कि अपहरणकर्ता ₹3 लाख की मांग कर रहे हैं। रुपए देने के लिए मेराज ने स्थान भी बताया। रुपए लेकर मौके पर पहुंचे परिजनों वहां कोई नहीं मिला। जिसके बाद मेराज ने एक और स्थान बताया। लेकिन वहां पर भी कोई किडनैपर नहीं मिला। इसके बाद परिवारी जनों ने घटना की जानकारी किदवई नगर पुलिस को दी। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाई और सर्विलांस की मदद से 3 घंटे में ही अपहृत आढ़ती मेराज को बरामद कर लिया और निलंबित सिपाही सहित तीन किडनैपर को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें एक महिला भी शामिल है।
एसपी साउथ ने बताया
एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि मेराज का एक युवती के संपर्क में था। जो महिलाओं के नंबर मेराज को उपलब्ध कराती थी। कुछ दिन पहले युवती ने एक नंबर मेराज को दिया था। बातचीत के दौरान उसने मेराज को शनिवार की शाम दादा नगर कॉलोनी मिलने के लिए बुलाया था। साजिश के तहत निलंबित सिपाही मुकेश श्रीवास्तव, इलियास और युवती ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ कर ब्लैकमेल करना शुरू किया। एसपी साउथ ने बताया कि घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
Source: Education