fbpx

CRIME-वकील को अगवाकर किया जानलेवा हमला!

अजमेर/नसीराबाद.

कस्बे के एक अधिवक्ता को अगवाकर गंभीर रूप से जख्मी कर राजमार्ग पर फैंकने का मामला सामने आया है। परिजन ने घायल वकील को प्राथमिक उपचार के बाद देर रात जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। नसीराबाद सदर थाना पुलिस प्रकरण की पड़ताल में जुटी है।

पुलिस के अनुसार तेली-कुम्हार मोहल्ला निवासी एडवोकेट देवेंद्र प्रजापत को कार में आए युवक सोमवार शाम अगवाकर ले गए। उसके साथ मारपीट करने बाद उसे राजमार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप घायलावस्था में पटक गए। जानकारी के अनुसार एडवोकेट प्रजापत को किसी मुकदमे के बहाने कुछ युवकों ने हाइवे पर बुलाया। उसके पहुंचने पर कार में बैठे 5 युवक उसे अपने साथ भीलवाड़ा मार्ग पर ले गए, जहां आरोपियों ने उसके साथ बेहरमी से मारपीट की। प्रजापत ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसे छोडऩे के बदले फिरौती भी मांगी। हमलावर उसे घायलावस्था में मोतीपुरा के निकट रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पटक गए। प्रजापत ने मोबाइल फोन से परिजन को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन उसे राजकीय सामान्य चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने चिकित्सालय पहुंच मामले की जानकारी ली। पुलिस रिलायंस पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। हालांकि देर रात तक पुलिस को रिपोर्ट नहीं मिलने पर मामला दर्ज नहीं हो सका।

देर रात तक हमलावरों की तलाश

पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में प्रजापत को जिस नम्बर से कॉल किया गया। वह किशनगढ़ का है। पुलिस मोबाइल नम्बर के आधार पर हमलावरों की तलाश में जुटी है। पुलिस देर रात तक पेट्रोल पम्प के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी रही।



Source: Education

You may have missed