CAT 2020 Answer Key: कैट एग्जाम ‘आसंर की’ और रिस्पांस शीट जारी, यहां से करें चेक
CAT Answer 2020 Key: कॉमन ऐडमिशन टेस्ट के लिए ‘रिस्पांट शीट’ और आंसर की’ जारी कर दी गई है। यह परीक्षा हाल ही में 29 नवंबर 2020 को आयोजित की गई थी। आईआईएम इंदौर द्वारा कैट परीक्षा पोर्टल, iimcat.ac.in पर ‘आंसर की’ को लेकर आपत्ति दर्ज कराने के लिए लिंक आज सुबह 10 से एक्टिव कर दिया गया है। परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार कैट ‘आंसर की’ 2020 पोर्टल पर देख सकते हैं। आधिकारिक सूचना के अनुसार उम्मीदवार कैट 2020 ‘आंसर की’ 11 दिसंबर की शाम 5 बजे तक डाउनलोड कर सकते हैं।
Click Here For Check CAT Answer 2020 Key
आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर
संस्थान द्वारा परीक्षा पोर्टल पर जारी अपडेट के मुताबिक आईआईएम इंदौर द्वारा जारी की गई ‘आंसर की’ 2020 को लेकर यदि किसी उम्मीदवार को आपत्ति होती है तो वे परीक्षा पोर्टल पर ही उपलब्ध कराये गए ऑनलाइन पेज के माध्यम से सबमिट कर सकते हैं।
बता दें कि देश भर के शीर्ष प्रबंधन संस्थानों में पीजी कोर्सेस में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 29 नवंबर को आयोजित की गयी थी। परीक्षा के लिए कुल 2.7 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था।
Read More: केंद्रीय शिक्षा मंत्री 10 दिसंबर को करेंगे बोर्ड परीक्षार्थियों से संवाद
Read More: सभी कक्षाओं के स्टूडेंट्स बिना इंटरनेट ऑन एयर कर सकेंगे पढ़ाई
How To Check CAT Answer Key 2020
कॉमन ऐडमिशन टेस्ट में सम्मिलित हुए उम्मीदवार कैट 2020 ‘रिस्पांट शीट’ और ऑफिशियल ‘आंसर की’ ऑफिशियल परीक्षा पोर्टल पर चेक कर सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करने के बाद उपलब्ध कराये जाने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर अपने विवरण, जैसे – रजिस्ट्रेशन नंबर, आदि भरने होंगे। लॉगिन के बाद उम्मीदवार ‘आंसर की’ देख पाएंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को यदि किसी प्रश्न के जारी ‘आंसर की’ के लिए आपत्ति होगी तो उसी प्रश्न के साथ दिये गये लिंक पर क्लिक करकें ऑब्जेक्शन सबमिट कर पाएंगे।
Source: Education