fbpx

अमलेश्वर हत्याकांड अपडेट: एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, सास-बहू के बाद पिता-पुत्र की पानी टंकी में मिली लाश, मौके पर पहुंचे दुर्ग IG

भिलाई. दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना अंतर्गत ग्राम खुड़मुड़ा से एक और चौंकाने वाली खबर आई है। सोमवार सुबह सास-बहू के बाद पिता-पुत्र की भी पानी की टंकी में लाश मिली है। गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया है। घटना स्थल पर दुर्ग रेंज आईजी विवेकानंद सिन्हा और एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर भी पहुंच गए हैं। खुड़मुड़ा गांव के बाहर खेत में घर बनाकर रह रहा पूरा सोनकर परिवार उजड़ गया है। जिनकी हत्या की गई है उनमें पिता बालाराम सोनकर, मां दुलारी बाई सोनकर, बेटा दुर्गेश सोनकर और बहू कीर्तिन बाई सोनकर शामिल हैं। वहीं मृतक का पोता 11 साल के नाबालिग बच्चे पर भी हत्यारे ने प्राणघातक हमला करके उसे घायल कर दिया है। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में छानबीन में जुटी है। हत्यारे का कोई भी सुराग नहीं मिला है। बता दें कि यह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का निर्वाचन क्षेत्र पाटन और गृहमंत्री का गृह जिला भी है।

अमलेश्वर हत्याकांड अपडेट: एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, सास-बहू के बाद पिता-पुत्र की पानी टंकी में मिली लाश, मौके पर पहुंचे दुर्ग IG

जानिए सिलसिलेवार कब क्या हुआ
1. दुर्ग जिले के अहमलेश्वर थाना अंतर्गत आने वाले खुड़मुड़ा गांव में सोमवार सुबह सास-बहू की घर में लाश मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची।
2. जब पुलिस गांव पहुंची तो हत्याकांड का खुलासा हुआ। पुलिस ने घर और खेतों की छानबीन की तो गायब पिता और पुत्र की भी लाश पानी टंकी मिली।
3. हत्यारे ने बहू कीर्तिन बाई के सिर को सिलबट्टे से कुचला है। उसकी खून से लथपथ लाश बरामदे में ही मिली।
3. बुजुर्ग पिता, जवान बेटा और बुजुर्ग मां की लाश घर के बाजू में बने पानी टंकी में तैरते हुए मिली।
4. घर के अंदर कमरे में 11 साल का बच्चा बुरी तरह घायल अवस्था में मिला। उसकी हालत बेहद नाजुक है।
5. हत्याकांड को सुलझाने के लिए एक्सपर्ट फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंची है। खोजी कुत्ते भी लाए गए हैं।
6. ग्रामीणों का कहना है परिवार गांव की बस्ती से दूर खेत में घर बनाकर रह रहा था। सब्जी, भाजी उगाकर परिवार अपना गुजारा करता था। उनके साथ किसी की कोई दुश्मनी नहीं है।
7. एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से पूरा गांव गुस्से में है। अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात किया है।

ग्रामीणों ने दी लाश पड़े होने की सूचना
खुड़मुड़ा गांव में एक साथ चार लोगों की हत्या का खुलासा उस वक्त हुआ जब सुबह ग्रामीणों ने घर में लाश पड़े हुए देखी। दुर्ग ग्रामीण एएसपी प्रज्ञा मेश्राम और पाटन एसडीओपी आकाश राव ने बताया कि चारों मृतक एक ही परिवार के हैं। शुरूआत में घर से दो सदस्य गायब मिले थे। जब अच्छे से खोजबीन की गई तो पिता-पुत्र की लाश भी पानी टंकी में तैरते हुए मिली। मृतकों के रिश्तेदार और ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है। चारों के शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा जाएगा।



Source: Education