fbpx

Yuzvendra Chahal हुए 'क्‍लीन बोड', Dhanshree Verma से की शादी, देखें Photos

नई दिल्ली। टीम इंडिया में मिस्ट्री स्पिनर के रूप मशहूर गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती(varun chakrawarty) ने हाल ही अपनी प्रेमिका नेहा खेदेकर से शादी रचाई थी। अब क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपनी मंगेतर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी शादी की तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।

 

yuzvendra_singh-1.jpg

आईपीएल 2020 से पहले की थी सगाई
बता दें कि युजवेंद्र चहल और उनकी प्रेमिका धनश्री ने आईपीएल 2020 से पहले सगाई की थी। चहल ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी। आईपीएल के दौरान धनश्री दुबई गई थीं। आईपीएल में धनश्री आरसीबी को चीयरअप करती नजर आई थीं।

 

yuzvendra_singh-2.jpg

जानी-मानी यूट्यूबर हैं धनश्री
युजवेंद्र की वाइफ धनश्री एक जानी-मानी यूट्यूबर हैं और वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है। धनश्री एक डांसर के साथ बहुत अच्छी कोरियोग्राफर भी हैं। वह अपनी खुद की डांस कंपनी चलाती हैं।

 

yuzvendra_singh-3.jpg

फिलहाल टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहले टेस्ट मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी है। बता दें कि युजवेंद्र चहल भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे। वह टी20 टीम में शामिल थे। उन्हें टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया, जिसके चलते वह भारत लौट आए।


{$inline_image}
Source: Sports