कोरोना का अनचाहा शतक, एक मरीज की मौत
कोटा शहर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है। सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि सरकारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को 104 नए संक्रमित मरीज मिले है। जबकि 1 मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में जयपुर के बाद कोटा में यह सर्वाधिक मरीज मिले है। जयपुर में 168 मरीज मिले है। सबसे अच्छी बात यह है कि कुल 17935 में से 17166 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है। अब 605 नए एक्टिव केस शेष है।
– कोविड अस्पताल पर एक नजर
– 145-कुल भर्ती मरीज
– 62- पॉजिटिव मरीज
– 95 ऑक्सीजन पर
– 83 नेगेटिव व सस्पेक्टेड
– 19 बाइपेप पर
– 1 वेन्टिलेटर पर
रात के समय असिस्टेंड प्रोफेसर करेंगे ड्यूटी
कोविड अस्पताल में मरीजों के बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने अब रात के समय असिस्टेंड प्रोफेसर की ड्यूटी और लगा दी है। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि रात के समय पहले यहां सीनियर रेजिडेंट की ड्यूटी रहती थी। सीनियर डॉक्टर ऑनकॉल पर रहते थे, लेकिन एक असिस्टेंड प्रोफेसर की और ड्यूटी लगा दी है।
Source: Lifestyle