Corona Vaccine और टीकाकरण से जुड़े टॉप 10 सवालों के जवाब
नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी से इस साल की शुरुआत होने के बाद से अब 2020 अपने अंतिम सप्ताह में पहुंच चुका है। दुनिया भर को अब जिस सबसे बड़ी खुशखबरी का इंतजार है, वो कोरोना वायरस की वैक्सीन है। भारत में कोरोना वैक्सीन का पहले चरण में बड़ा अभियान चलाने की तैयारी है, जिसके लिए 30 करोड़ लोगों को चुना गया है। केंद्र सरकार कभी भी टीकाकरण की घोषणा कर सकती है। ऐसे में कोरोना वैक्सीन से जुड़े टॉप 10 सवालों के जवाब जानना बेहद जरूरी हो जाता है।
दिल्ली में 51 लाख लोगों को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन, रजिस्ट्रेशन चालू और इन्हें आएगा एसएमएस
प्रश्न 1ः कोरोना वैक्सीन कब उपलब्ध होने की संभावना है?
उत्तरः संभवत: सरकार इसे जनवरी तक ला सकती है और निजी बाजार में यह मार्च तक पहुंच जाएगा।
प्रश्न 2ः क्या हम सभी को इसे लेने की आवश्यकता है?
उत्तरः हां, सभी को इसे लेना चाहिए।
प्रश्न 3ः सबसे पहले किसे मिलेगी कोरोना वैक्सीन?
उत्तरः इसे प्राथमिकता के आधार पर लगाया जाएगा। सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों, फिर फ्रंटलाइन कार्यकर्ता और पैरामेडिकल स्टाफ जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस, सेना, सफाईकर्मी आदि को पहले मिल जाएगी। इसके बाद 50 वर्ष से अधिक आयु के लोग और मधुमेह, रक्तचाप, ट्रांसप्लांट और कीमोथेरेपी जैसी बीमारी वाले लोग इसे प्राप्त करेंगे। और फिर तब स्वस्थ वयस्क, किशोर, बच्चे और सबसे अंतिम में नवजात शिशु का नंबर आएगा।
जानिए भारत में कब लगेगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
प्रश्न 4ः कैसे दी जाएगी वैक्सीन?
उत्तरः सार्वजनिक और निजी केंद्रों के माध्यम से डॉक्टरों, दंत चिकित्सकों, नर्सों और प्रशिक्षित सहयोगियों द्वारा वैक्सीन लगाई जाएगी।
प्रश्न 5ः वैक्सीन की आवश्यक खुराक और इनमें लगने वाला वक्त कितना है?
उत्तरः इस्तेमाल की गई वैक्सीन के आधार पर 21 दिनों या 28 दिनों के अंतर पर दो खुराक दी जानी हैं।
प्रश्न 6ः क्या होगा अगर मैं केवल एक खुराक लेता हूं?
उत्तरः एक खुराक आपको शायद 60-80 फीसदी का केवल आंशिक संरक्षण देगी और लंबे समय तक नहीं चलेगी। पूर्ण सुरक्षा के लिए आपको अनुशंसित अंतराल पर दो खुराक लेनी चाहिए।
प्रश्न 7ः क्या होगा अगर मैं दूसरी खुराक लेना भूल जाऊं? क्या मुझे फिर से पहली लेनी चाहिए?
उत्तरः बस दूसरी खुराक जल्द से जल्द लें। पहली खुराक को दोहराने की आवश्यकता नहीं है।
इस तरह डाउनलोड करें CoWIN ऐप और कोरोना वैक्सीन के लिए करें प्री-रजिस्टर
प्रश्न 8ः क्या दोनों खुराक समान हैं?
उत्तरः अधिकांश टीकों में एक ही खुराक दो बार दी जाती है। हालांकि, स्पुतनिक-V वैक्सीन में अलग-अलग वेक्टर वायरस के रूप में दोनों खुराक हैं, इसलिए इसे खुराक 1 और 2 के रूप में चिह्नित किया जाएगा। वहीं, ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की पहली खुराक आधी खुराक के रूप में आ सकती है।
प्रश्न 9ः क्या आपको कोरोना होने पर भी इसे लेने की आवश्यकता है? ठीक होने के कितने दिनों के बाद लेनी चाहिए?
उत्तरः हां। लेकिन वह प्राथमिकता सूची में अंतिम होगा। आप इसे दूसरों को लेने दे सकते हैं, जिन्हें शायद आपसे ज्यादा जरूरत है। अगर आपमें एंटीबॉडी प्रतिक्रिया विकसित नहीं हुई है तो आपको इसकी आवश्यकता पहले पड़ सकती है।
एक्सपर्ट्स की चेतावनीः कोरोना वैक्सीन के दो माह बाद तक ना लगाएं शराब को हाथ
प्रश्न 10ः क्या यह एक ऐसे व्यक्ति को दी जा सकती है जिसे कोविड के इलाज के रूप में प्लाज्मा मिला हो?
उत्तरः डोनर प्लाज्मा में एंटी कोविड-19 एंटीबॉडी होते हैं और वे टीके के लिए इम्यून रिस्पॉन्स को दबा सकते हैं। जैसे कि जो लोग कोविड-19 से उबर चुके हैं, उन्हें शुरुआती चरणों में वैक्सीन की आवश्यकता नहीं हो सकती है।
(नोटः उपरोक्त जानकारी विभिन्न रिपोर्टों, चिकित्सकों और सरकार द्वारा वक्त-वक्त पर जारी सूचनाओं के आधार पर है।)
Source: Health