Rajkot AIIMS: मेडिकल टूरिज्म और रोजगार सृजन का जरिया बनेगा राजकोट एम्स
राजकोट. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजकोट में करीब 1200 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि गुजरात के लोगों को गंभीर बीमारी के कारण उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं के लिए गुजरात से बाहर न जाना पडऩे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता के चलते गुजरात को एम्स की सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि एम्स के कारण गुजरात में मेडिकल टूरिज्म बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। रूपाणी ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में सबसे बड़ी सुविधा देने वाले इस संस्थान का राजकोट में निर्माण होने से गुजरात के लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में उच्चतम सुपर स्पेशलिटी सेवा अब अपने ही प्रदेश में सुलभ हो सकेगी। उन्होंने कहा कि एम्स राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में विशिष्ट साबित होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 1956 से गुजरात के साथ अन्याय हो रहा था। जिसके कारण अतीत में एम्स और मेडिकल कॉलेज जैसी सुविधाओं से गुजरात वंचित रहा। लेकिन प्रधानमंत्री के विजन के कारण आज गुजरात को एम्स तथा करीब 30 मेडिकल कॉलेज की भेंट मिली है।
मुख्यमंत्री ने गुजरात के प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की राज्य सरकार की कटिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि दो दशक पहले राज्य में केवल 9 मेडिकल कॉलेज और लगभग 1000 सीटें उपलब्ध थी, जबकि आज गुजरात में 30 से अधिक मेडिकल कॉलेज और 6000 से ज्यादा सीटें उपलब्ध हैं। गुजरात आज मेडिकल हब बनने की दिशा में अग्रसर है।
Source: Education