fbpx

Ahmedabad News : तेंदुए के हमले में युवक की मौत

राजकोट. गिर सोमनाथ जिले की कोडिनार तहसील के विठलपुर गांव के युवक अजीत भेडा की शुक्रवार रात तेंदुए के हमले में मौत हो गई। युवक अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर दूध देने निकला था। सुबह तक उसके घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। घर से थोड़ी दूरी पर युवक का मोटरसाइकिल पड़ा मिला। अनहोनी की आशंका में सभी ने उसे ढूढऩा शुरू किया। थोड़ी ही दूरी पर युवक का क्षत-विक्षत शरीर मिला। लोगों ने इसकी सूचना गांव के सरपंच को दी। मौके पर पहुंचे सरपंच ने वन विभाग और पुलिस को इसकी जानकारी दी। मृतक के शरीर का पोस्टमार्टम के लिए सरकारी हॉस्पिटल में भेजा गया। युवक का पांच वर्षीय बेटा है जिसने घटना के बाद पिता की छत्रछाया खो दिया। घटना की सूचना मिलने पर कोडिनार के विधायक मोहनभाई वाला भी हॉस्पिटल पहुंचे।

तालाला क्षेत्र में मध्यरात्रि को 1.2 तीव्रता का भूकंप
राजकोट. गिर सोमनाथ जिले के तालाला में शुक्रवार मध्यरात्रि को 1.2 तीव्रता का भूकंप अनुभव किया गया। कड़कड़ाती ठंड के बीच भूकंप के झटके से लोग भयभीत हो गए। शुक्रवार मध्यरात्रि करीब 3.42 बजे इस झटके को लोगों ने महसूस किया। गांधीनगर के सिस्मोलॉजी सेंटर में तीव्रता को दर्ज किया गया। भूकंप का केन्द्र बिन्दू तालाला से 10 किलोमीटर दूर हरिपुर गांव से करीब डेढ किलोमीटर गहरा था।



Source: Education

You may have missed