fbpx

बैंक में चोरी की मंशा से घुसा था युवक,तभी साइरन बजा तो भाग छूटा,सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पुलिस ने दबोचा

अजमेर/सावर. एक युवक बैंक में चोरी करने की मंशा से घुसा था। इस दौरान नकदी तलाशने व अन्य सामान चुराने की कोशिश में साइरन के स्विच पर हाथ रख दिया। तभी साइरन की तेज आवाज गूंज उठी। गहरी नींद में सो रहे पड़ोसी जागे तो उन्हें आशंका हुई। पुलिस को सूचना की तो मौके पर आकर जांच पड़ताल की। बाद में बैंक के अधिखारी भी आ गए।

अजमेर जिले के सावर कस्बे में केकड़ी रोड पर खादी भण्डार के पास एसबीआई की शाखा का मुख्य गेट का ताला तोडक़र चोर भीतर तो घुस गया,लेकिन साइरन बजने से उसे खाली हाथ भागना पड़ा। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। यहां से न्यायाधीश ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए।

सीसीटीवी फुटेज को ख्ंागाला

सावर थाना प्रभारी नियाज मोहम्मद ने बताया कि मंगलवार देर रात केकड़ी रोड स्थित एसबीआई की चारदीवारी लांघ कर चोर बैंक परिसर में घुस गया। बैंक के मुख्य गेट का ताला तोडक़र खिडक़ी से अन्दर बैंक में जा घुसा। इसी दौरान बैंक का सायरन बजने से बैंक शाखा के आसपास मकान में जाग हो गई। सूचना पर पहुंची सावर थाना पुलिस व बैंक के अधिकारियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को ख्ंागाला। पुलिस ने बैंक मैनेजर की रिपेार्ट पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।

संदिग्धों से पूछताछ की तो पश्चिम बंगाल निवासी निकला आरोपी

पुलिस ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। दीवान राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर आरोपित की धरपकड़ के प्रयास शुरू किए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मामले में संदिग्ध लिप्तता के आधार पर पश्चिम बंगाल के जिला मालदा क्षेत्र के ग्राम मिरजापुर निवासी अकबर शेख को सावर के देवली तिराहे से गिरफ़्तार किया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बैंक के ताले तोडक़र अन्दर घुसकर चोरी करने का प्रयास करना कबूल किया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर बैंक के ताले तोडऩे में प्रयुक्त सरिया भी बरामद कर लिया। आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह यहां पर मजदूरी करता है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपित को बैंक परिसर ले जाकर घटनास्थल की तस्दीक कराई।



Source: Education