IPIRTI: अच्छे कॅरियर के लिए IPIRTI से करें PG Diploma, ये हैं पूरी डिटेल्स
IPIRTI: इंडियन प्लाइवुड इंडस्ट्रीज रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (IPIRTI), बेंगलुरू द्वारा हाल ही वुड एंड पैनल प्रोडक्ट्स टेक्नोलॉजी में एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अभ्यर्थी आवेदन पत्र को नोटिफिकेशन से डाउनलोड कर व भरकर सत्यापित दस्तावेजों के साथ संलग्न कर भेज सकते हैं। आवेदक की उम्र अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 01 नवम्बर, 2019 के आधार पर की जाएगी।
ये भी पढ़ेः Professional Course – Accupressure थैरेपी में बनाएं कॅरियर, घर बैठे कमाएंगे लाखों
ये भी पढ़ेः Learn German Language – आइए जर्मन भाषा सीखें
आवेदन की अंतिम तिथि: 31 अगस्त, 2019
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से केमिस्ट्री/ फिजिक्स/ मैथेमेटिक्स/ एग्रीकल्चर/ फॉरेस्ट्री में बैचलर्स डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। इसके अलावा इंजीनियरिंग में बैचलर्स व बीटेक किया हुआ हो।
चयन प्रक्रिया : एकेडेमिक क्वालिफिकेशन में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर स्टूडेंट को चुना जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए यहां देखें : www.ipirti.gov.in/pgdcadvt_2019.pdf
Source: Education