Ahmedabad News : 4 हजार की रिश्वत लेते माप-तौल निरीक्षक गिरफ्तार
राजकोट. अमरेली तहसील के लालावदर के समीप पेट्रोल पंप संचालक के पास से चार हजार रुपए की रिश्वत लेते माप-तौल विभाग के निरीक्षक को रिश्वत निरोधक दस्ते (एसीबी) ने गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी सूत्रों के अनुसार शिकायकर्ता की सूचना पर कार्रवाई की गई। इसके अनुसार अमरेली के कानूनी विज्ञान निरीक्षक कार्यालय विभाग-2 में कार्यरत वर्ग 3 के जूनियर माप-तौल निरीक्षक बोटाड में रहने वाला गौरांग प्रेमजी जांबुकिया पेट्रोल पंप पर लीटर के माप के अनुसार पेट्रोल की बिक्री संबंधी जांच करता था। इसकी वार्षिक जांच के बाद प्रमाण पत्र देने की नियमानुसार फीस के अलावा हरेक नोजल पर हजार रुपए की रिश्वत मांगता था। सूचना मिलने पर अमरेली एसीबी के पीआई आर एन दवे और टीम ने एसीबी जूनागढ इकाई के सहायक निदेशक बी एल देसाई के मार्गदर्शन में रिश्वत मांगने वाले कर्मचारी को पकडऩे की रणनीति तैयार की। इसके बाद अमरेली-लिलिया रोड पर लालावदर गांव के पास स्थित नागनाथ पेट्रोल पंप पर गौरांग जांबुकिया रिश्वत लेने पहुंचा। यहां पेट्रोल पंप पर चार नोजल होने के कारण संचालक से चार हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। निगरानी में पहुंची टीम ने आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने रिश्वत की रकम बरामद कर आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू की है।
Source: Education