fbpx

द कोरिया के राष्ट्रपति मून ने बाइडेन से लगाई गुहार, कहा-उत्तर कोरिया से चली बातचीत को आगे बढ़ाएं

सिओल। अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन से दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने गुहार लगाई है। उन्होंने उत्तर कोरिया से वार्ता को आगे बढ़ाने की अपील की है। उन्होंने सोमवार को कहा कि जिस तरह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन संग चर्चा का रास्ता बनाया था।

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, 26 जनवरी को वे दिल्ली की आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर रैली निकालेंगे

उसी तरह से जो बाइडेन को भी वही रुख अपनाना चाहिए। हाल ही में किम जोंग उन ने देश में परमाणु हथियारों की संख्या को बढ़ाने और सैन्य क्षमता को बेहतर करने की बात कही थी। इसके साथ ही अमरीका के साथ अपने संबंधों को बेहतर बनाने पर किम जोंग ने अमरीका को अपनी नीति बदलने को कहा था।

20 जनवरी को शपथ ग्रहण करेंगे बाइडेन

ऐसा माना जा रहा है कि किम का यह बयान नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन पर दबाव बनाने के लिए किया गया था। अमरीका द्वारा लगाए प्रतिबंधों से राहत के बदले उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों को खत्म करने की कोशिश जारी है। लंबे समय से जारी गतिरोध के बीच जो बाइडन 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करेंगे। ऐसे में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने अमरीका और उत्तरी कोरिया के बीच मध्यस्थ बनने की पेशकश की थी।



Source: Education