IND vs AUS : ब्रिसबेन में ऋषभ पंत ने दिखाया दम, टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, 2-1 से जीती टेस्ट सीरीज
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेली गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने इतिहासिक जीत दर्ज की है। टीम इंडिया ने यह 2-1 से सीरीज जीती है। चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया की और से शुभमन गिल सबसे ज्यादा 91 रनों की पारी खेली। वहीं चेतेश्वर पुजारा ने कई गेंद से चोट लगने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी और उन्होंने 56़ रनों की जूझारू पारी खेली। उनके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 24 रन, रोहित शर्मा 7, मयंक अग्रवाल 9 और ऋषभ पंत ने 89 रन की मैच मैच जिताऊ पारी खेली। वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने एक बार फिर 29 गेंदों पर 22 रनों की अहम पारी खेली। वहीं शार्दुल ठाकुर ने 2 रन का योगदान और नवदीप सैनी नाबाद रहे।
भारत ने दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को दी उसी की सरजमीं पर पटखनी
भारत ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में टेस्ट सीरीज में पटखनी दी है। पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में 2018-19 टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। भारतीय टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी लगातार तीसरी बार अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगाई है। इससे पहले भारत ने पिछली दोनों सीरीज जीतकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया था। 2018-19 में पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत ने 2-1 से और इससे पहले 2016-17 में भारत ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को इतने ही अंतर से मात दी थी।
घरेलू क्रिकेट में कड़ी मेहनत का नतीजा है शार्दु्ल की सफलता : ट्रेनर
रोहित शर्मा का फ्लॉप प्रदर्शन
आखिरी दिन का खेल शुरू होने के कुछ देर बाद ही भारत को बड़ा झटका लगा। पैट कमिंस की गेंद पर रोहित शर्मा 7 के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
सिराज के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन पर सहवाग, सचिन और लक्ष्मण ने ऐसी की तारीफ, यकीन नहीं होगा
टीम इंडिया को चाहिए थे 328 रन
मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा। सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। वहीं शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में सिर्फ 294 रनों पर ही सिमट गई और भारत के सामने जीत के लिए 328 रनों का लक्ष्य दिया।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : कर्नाटक ने उप्र को 5 विकेट से हराया
पहली पारी में भारत ने बनाए 336 रन
तीसरे दिन भारतीय टीम के लिए शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर की साझेदारी किसी जीवनदान से कम नहीं साबित हुई। इन दोनों खिलाड़ियों की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 336 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लेने बाद सिराज ने दिया ऐसा इमोशनल बयान, सुनकर दंग रह जाएंगे
पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के 369 रन
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चौथे टेस्ट में अपनी पकड़बना लीण् पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 369 रन बनाए।
भारत की प्लेइंग : अजिंक्य रहाणे कप्तान, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग : टिम पेन कप्तान और विकेटकीपर, डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड।
Source: Sports