RRB NTPC Exam 2021: एनटीपीसी फेज-3 एग्जाम के लिए सिटी व डेट कुछ ही देर में होगी जारी
RRB NTPC Phase-3 Exam City And Date: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा आज तीसरे चरण की एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी और तिथियां जारी की जाएगी। तीसरे चरण की एग्जाम सिटी व सीबीटी डेट की डिटेल क्षेत्रीय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध होगी। तीसरे चरण की एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 31 जनवरी से 12 फरवरी 2021 के बीच आयोजित होगी। तीसरे चरण की परीक्षा में करीब 28 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे। आज आरक्षित वर्ग के परीक्षार्थियों के लिए ट्रैवल पास का लिंक भी एक्टिव हो जाएगा। अभ्यर्थी अपने अपने क्षेत्रीय आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर संबंधित लिंक पर क्लिक करके अपना पास डाउनलोड कर सकेंगे। तीसरे चरण की परीक्षा के एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से चार दिन पहले जारी किए जाएंगे।
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती में इस बार कुल 1.25 करोड़ युवाओं ने आवेदन किया था। एनटीपीसी के पहले चरण की परीक्षाएं आयोजित हो चुकी है। यह परीक्षाएं 28 दिसंबर 2020 से लेकर 13 जनवरी 2021 तक आयोजित की गई थी, जिसमें 23 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। इसके बाद दूसरा चरण 16 जनवरी से शुरू हुआ और यह 30 जनवरी तक चलेगा। दूसरे चरण की परीक्षा में 27 लाख अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं।
Read More: भारतीय वायु सेना में निकली भर्ती, 12वीं में 50 प्रतिशत अंक वाले अभ्यर्थी जल्द करें अप्लाई
Read More: दसवीं पास के लिए 374 पदों पर निकली सीधी भर्ती, नहीं देनी होगी कोई परीक्षा
चयन प्रक्रिया:
एनटीपीसी भर्ती में विज्ञापित सभी पदों के लिए 2 चरणों में सीबीटी का आयोजन किया जाएगा और उसके बाद स्किल टेस्ट होगा।
स्टेशन मास्टर, ट्राफिक असिस्टेंट पदों के लिए स्किल टेस्ट में कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट होगा। वहीं जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइप कीपर के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा।
Read More: विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, फटाफट करें अप्लाई
Read More: एनटीए में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पदों पर निकली सीधी भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स
एग्जाम पैटर्न
पहले चरण की परीक्षा 90 मिनट की होगी। इस परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे। सामान्य जागरूकता से 40, मैथ्स व रीजनिंग से 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे चरण की परीक्षा कुल 120 अंकों के लिए आयोजित होगी। इसमें सामान्य जागरूकता के लिए 50, मैथमेटिक्स के लिए 35 और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के लिए 35 अंक दिए जाएंगे। दोनों चरणों की परीक्षा के लिए कुल 90-90 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए सयम सीमा 120 मिनट होगी। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग की जाएगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा।
Source: Jobs