राजस्थान स्टेट सीनियर पुरुष-महिला टीम की घोषणा
महलां। 7वीं राष्ट्रीय आइस स्टॉक स्पोट्र्स चैंपियनशिप के लिए राजस्थान की पुरुष व महिला टीमों की घोषणा की गई। चैंपियनशिप का आयोजन 28 से 31 जनवरी तक गुलमर्ग कश्मीर में किया जाएगा।
इस दौरान राजस्थान आइस स्टॉक संघ की ओर से खिलाडिय़ों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। इस मौके पर एसएचओ दिनेशचंद, डॉक्टर इंद्रेश नटवर सिंह, करणसिंह, रितु, अकाश भारतीय, दीपेश, रेखा अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
इन्हे चुना गया चैंपियनशिप में
7वें राष्ट्रीय आइस स्टॉक स्पोट्र्स चैंपियनशिप में भाग लेंगी, 28 से 31 जनवरी तक गुलमर्ग कश्मीर में होगा चैंपियनशिप का आयोजन होंगे। संघ की महासचिव साक्षी शर्मा ने बताया कि पुरुष टीम में हंसराज कुमावत, योगेश श्योराण, दिनेश कुमावत, कुंदनप्रसाद रावत, अभिषेक गोड़ीवाल, अखिलेश शर्मा, चंद्रप्रकाश शर्मा, हर्षित कुमार चौधरी व दिनेश कुमावत का चयन हुआ है, वही महिला टीम में ज्योति वर्मा, पूजा राठौर आरती पसवाल, रिया कुमावत, आयुषी हाडा व आशीष पसवाल को चुना गया है। साक्षी शर्मा व पूरणमल जाट टीमों के कोच होंगे।
Source: Education