fbpx

अगले माह दर्शक कर सकेंगे चिड़ियाघर का दीदार, नहीं मिले बर्ड फ्लू के लक्षण

कानपुर-चिड़ियाघर में दो मुर्गों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद चिड़ियाघर प्रशासन एलर्ट किया गया। जिसके बाद अभी तक करीब 50 पक्षी सैंपलों की जांच निगेटिव आयी है। इसके चलते अगले माह के पहले हफ्ते तक चिडिय़ाघर खुल सकते हैैं। बताया गया कि डॉक्टरों की टीम ने अब तक जितने भी पक्षियों की जांच की है, उनमें बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं मिले हैं। भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान में भेजे गए नमूनों की रिपोर्ट दो बार निगेटिव आने के अलावा पक्षियों के लक्षण के आधार पर भी उन्हें स्वस्थ माना जा रहा है। 15 दिन तक लगातार उन पर नजर रखने के बाद पशु चिकित्सकों की टीम ने यह रिपोर्ट तैयार की है।

कानपुर के चिडिय़ाघर में 612 पक्षी हैं। इनमें बतख, हंस व बगुला समेत अन्य कई प्रजातियों की चिडिय़ा हैं। सहायक निदेशक अरविंद सिंह ने बताया कि पक्षियों पर लगातार तीन टीमें नजर रखे हुए हैं। इन पक्षियों में सुस्ती आना, भूख में कमी व उड़ न पाने जैसे कोई लक्षण नजर नहीं आए हैं। इसलिए सभी के लिए यह राहत की बात है।

इसके अलावा जिन पक्षियों के नमूनों की जांच हुई है, वह भी निगेटिव आई है। इससे यह संभावना जताई जा सकती है कि चिडिय़ाघर के पक्षियों में बर्ड फ्लू का खतरा नहीं है। अब तीसरी बार नमूने जांच के लिए भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान बरेली भेजे गए हैं। इसकी रिपोर्ट तीन दिन के अंदर आने की संभावना है। एक कौआ व दो मोर मरे चिडिय़ाघर में भले ही सबकुछ सामान्य हो, लेकिन शहर में पक्षियों के मरने का सिलसिला जारी है।



Source: Education