चीन के एक आदेश ने भारतीय बाजारों से हटाई मायूसी, सेंसेक्स 162 अंक की तेजी के साथ बंद
नई दिल्ली। चीन के हांगकांक लिए बनाए विवादित कानून को वापस लेने के बाद हांगकांग सहित एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिली। जिसका असर भारतीय बाजार में देखने को मिला। पूरे दिन उतार चढ़ाव और सुस्त रहा भारतीय बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 161.83 अंकों की तेजी के साथ 36724.74 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 46.75 अंकों की तेजी के साथ 10844.65 अंकों पर बंद हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियां थोड़ी दबाव में दिखाई दी। जहां मिडकैप 18.00 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर स्मॉलकैप 36.10 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।
यह भी पढ़ेंः- 57 महीने बाद चांदी के दाम में एक दिन की सबसे बड़ी तेजी, 40,400 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर सोना
बैंकिंग सेक्टर का भी रहा बड़ा योगदान
शेयर बाजार में तेजी का बड़ा योगदान बैंकिंग सेक्टर भी रहा। बैंक एक्सचेंज 319.87 और बैंक निफ्टी 299.65 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए। कैपिटल गुड्स 129.45, मेटल 142.12, तेल और गैस 105.92, पीएसयू 87.78, आईटी सेक्टर 66.61 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर ऑटो सेक्टर में 269.81 अंकों की कमजोरी देखने को मिली। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल में 298.23 और एफएमसीजी सेक्टर 13.35 अंकों की कमजोरी देखने को मिली।
यह भी पढ़ेंः- भारत के बाद इस देश में छाया मंदी का खौफ, 1.4 फीसदी आई जीडीपी दर
बढ़त और गिरावट वाले शेयर
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की करें तो टाटा स्टील, बीपीसीएल, आईओसी, डॉ रेड्डी और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर मारुति के प्लांट बंद करने के आदेश के बाद शेयर फीसदी गिर गए हैं। वहीं सनफार्मा, ब्रिटानिया, टाटा मोटर्स और एशियन पेंट्स के शेयरों में 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
Source: Business