fbpx

HP TET 2020 Result: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे जारी, यहां से करें चेक

HP TET 2020 Result: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से दिसंबर में आयोजित की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना परीक्षा परिणाम हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।

Click Here For Check Result

रिजल्ट के साथ जारी आंकड़ों के अनुसार, इस परीक्षा में महज 17 फीसदी उम्मीदवार ही सफल हो पाए हैं। सबसे कम पास प्रतिशत पंजाबी विषय में है। इसमें सिर्फ 3.09% अभ्यर्थी ही पास हुए हैं। सबसे ज्यादा पास प्रतिशत शास्त्री का है, जिसमें 29.23% अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के विभिन्न केंद्रों पर यह परीक्षा 12 से 15 दिसंबर 2020 तक आयोजित की गई थी। जिसमें 31 दिसंबर को अस्थायी उत्तर कुंजी ए, बी, सी व डी सीरीज वार बोर्ड वेबसाइट में अपलोड की थी और स्पष्ट किया था कि अस्थायी आंसर-की को लेकर अगर किसी को आपत्ति दिखती है, तो ऐसे अभ्यर्थी छह जनवरी तक बोर्ड को अपनी आपत्तियां प्रमाण सहित भेज सकते हैं। यहां बता दें कि दिसंबर में हुई आठ विषयों की टेट में प्रदेश के 41 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया है।

एचपीबोस ने कुल आठ विषयों के परिणामों की घोषणा की है। ये हैं – टीजीटी (आर्ट्स), टीजीटी (मेडिकल), टीजीटी (पंजाबी), ऊर्दू, जेबीटी, टीजीटी (नॉन-मेडिकल), शास्त्री और एलटी। जो उम्मीदवार इन विषयों की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए आगे दिए गए रिजल्ट डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।



Source: Education