fbpx

वार्ड नं.27 में सबसे ज्यादा 28 तो वार्ड 15 में सबसे कम 12 प्रत्याशी

सूरत। मनपा में सत्ता हासिल करने के लिए जारी चुनावी जंग में अब प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई है। प्रमुख राजनीतिक दलों समेत 120 सीटों पर 484 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। सबसे ज्यादा 28 प्रत्याशी वार्ड नंबर 27 में तो सबसे कम 12 प्रत्याशी वार्ड नंबर 15 में हैं। वार्ड नंबर- 3 से कांग्रेस के दो प्रत्याशी और 13 निर्दलीय प्रत्याशियों समेत 15 के नामांकन पत्र वापिस लेने के बाद अब 120 सीटों पर भाजपा के 120, कांग्रेस के 117 और आम आदमी पार्टी के 114 तथा निर्दलीय समेत 484 प्रत्याशी अब चुनावी मैदान में है।

गौरतलब है कि सूरत मनपा के वर्ष 2015 में हुए चुनाव के वक्त शहर में 29 वार्ड और 116 सीटें थीं। उस वक्त 435 प्रत्याशी ने चुनाव लड़ा था। सीमा विस्तार के कारण इस बार एक वार्ड बढ़ने के साथ वार्डों की संख्या 30 और सीटें 120 हो गई। चार सीटों के सामने 49 प्रत्याशी भी बढ़े हैं।

किस वार्ड में कितने प्रत्याशी

वार्ड प्रत्याशी
01 22
02 17
03 13
04 13
05 15
06 13
07 14
08 23
09 15
10 14
11 13
12 16
13 13
14 15
15 12
16 17
17 16
18 15
19 16
20 13
21 16
22 21
23 13
24 15
25 14
26 16
27 28
28 18
29 21
30 17
पिछली टर्म के मुकाबले 4 सीट और 49 प्रत्याशी ज्यादा



Source: Education