fbpx

RECORD: स्टीव स्मिथ ने दोहरे शतक के साथ मनाया वापसी का जश्न, सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

मैनचेस्टर। स्टीव स्मिथ के शानदार दोहरे शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने चौथे एशेज टेस्ट मैच में विशाल स्कोर (497/8 पारी घोषित) खड़ा किया।

स्मिथ चोट के कारण तीसरे टेस्ट में नहीं खेले थे लेकिन इससे उनकी लय पर कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने उसी लय में बल्लेबाज जहां उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में छोड़ी थी।

स्मिथ के टेस्ट करियर का यह 26वां शतक रहा। वहीं उनके दोहरे शतकों की संख्या अब तीन तक पहुंच गई है। खास बात ये है कि स्मिथ ने ये तीनों ही दोहरे शतक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लगाए हैं।

स्मिथ ने सचिन को पछाड़ा

स्टीव स्मिथ टेस्ट मैचों में सर डॉन ब्रैडमैन के बाद सबसे तेज 26 शतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक जमाने के लिए 121 पारियां खेलीं। वहीं सचिन तेंदुलकर को इतने ही शतक जमाने के लिए 136 पारियां खेलनी पड़ी थी।

इस सूची में सबसे आगे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन हैं, उन्होंने महज 69 पारियों में ही 26 शतक ठोक दिए थे।

सबसे कम पारियों में 26 टेस्ट शतक जमाने वाले बल्लेबाजः

सर डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)- 69 पारी

स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)-121 पारी

सचिन तेंदुलकर (भारत)- 136 पारी

सुनील गावस्कर (भारत)- 144 पारी

मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया)- 145 पारी



Source: Sports

You may have missed