पूर्व सरपंच पर फायरिंग का तीसरा आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर. पुरानी रंजिश के चलते बेदला के पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच के पति नरेश प्रजापत को गोली मारने के मामले में तीसरे आरोपी तेलीवाड़ा बेदला निवासी सुरेश पुत्र भगवान लाल प्रजापत को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से पिस्टल और कार बरामद कर ली गई है।
सुखेर थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि आपसी रंजिश के चलते बेदला के पूर्व सरपंच नरेश पुत्र बंशीलाल प्रजापत को गोली मारी गई थी। घटना उस समय हुई, जब वे बेदला माता मंदिर मार्ग पर निर्माणाधीन स्वागत द्वार का निरीक्षण कर रहे थे। कार में आए तीनों आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से नरेश को गोली मार दी थी। घटना के कुछ ही घंटों बाद दो आरोपी बेदला निवासी कमलेश पुत्र भगवानलाल प्रजापत और डांगियों का गुड़ा निवासी गोपाल पुत्र गणेशलाल प्रजापत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि सुरेश फरार था। कमलेश और गोपाल को दो दिन के रिमांड पर लिया गया था।
Source: Education