fbpx

ट्रॉले का ब्रेक फेल, आगे चल रहे चार वाहनों को मारी टक्कर

धामनोद-धारफाटा. राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर उतरने वाली लेन पर अत्यधिक ढलान होने के कारण वाहनों के ब्रेक फेल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं । बुधवार रात करीब 10 बजे घाट पर फिर एक और हादसा हो गया। घाट उतर रहा ट्रॉले के ब्रेक फेल होने से ट्रॉला अनियंत्रित होकर आगे चल रहे चार वाहनों को टक्कर मारते हुए गड्ढे में जा घुसा। गनीमत रही कि हादसों में किसी को चोट नहीं आई ।
जानकारी के अनुसार इंदौर की तरफ से आकर गणपति घाट उतर रहा ट्रॉला एम एच 40 बी एल 1943 के ब्रेक फेल होने से ट्रॉला अनियंत्रित होकर आगे चल रहे एक बड़े ट्राले को पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए रैलिंग तोड़ते हुए गड्ढे में जा घुसा । ब्रेक फेल ट्रॉले की बड़े ट्राले को टक्कर लगते ही बड़ा ट्रॉले ने आगे चल रही एक डिजायर कार एमपी 46 सी 0739 को टक्कर मार दी । टक्कर लगते ही डिजायर कार आगे चल रही एक बोलेरो में पीछे से जा घुसी । कार की टक्कर लगते ही बोलेरो ने आगे चल रही एक तीसरी अल्टो कार एमपी 04 सीए 9887 को टक्कर मार दी । टक्कर लगते ही अल्टो कार सडक़ पर ही पलट गई । गनीमत रही कि चारों वाहनों में किसी को भी चोट नहीं आई । क्षतिग्रस्त वाहनों को रात्रि में ही घाट पर से हटाया गया ।



Source: Education