fbpx

NTA UGC NET 2021: अब 31 वर्ष तक के युवा भी दे सकेंगे जेआरएफ, आवेदन की अंतिम तिथि 2 मार्च

UGC JRF NET 2021: यूजीसी ने राष्ट्रिय पात्रता परीक्षा और जूनियर रिसर्च फेलोशिप परीक्षा के लिए आयु सीमा में संशोधन किया है। अब उम्मीदवार की आयु को बढ़ाकर 31 वर्ष कर दिया है। यूजीसी ने आधिकारिक नोटिस भी जारी कर दिया है।

यूजीसी द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक़ ओबीसी-एनसीएल, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, थर्ड जेंडर के अभ्यर्थियों और महिला आवेदकों को पांच वर्ष तक की छूट दी गई है। वहीं एलएलएम डिग्री के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट होगी। जैसा ज्ञात है कि असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं होती है।

महत्वपूर्ण तारीखें:
आवेदन की आखिरी तारीख: 2 मार्च 2021
फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 3 मार्च रात50 बजे तक
आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए तारीख: 5 मार्च से 9 मार्च तक
परीक्षा की तारीख: 2 मई, 7 मई, 10 मई, 12 मई, 14 मई व 17 मई 2021

आवेदन शुल्क:
सामान्य वर्ग के लिए – 1000/= रुपये
ईडब्लूएस, ओबीसी और एनसीएल के लिए – 500/= रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग औऱ थर्ड जेंडर के लिए – 250/= रुपये

आपको बतादें कि कोविड-19 के संक्रमण के चलते पिछले साल दिसंबर में यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका था। इससे ध्यान में रखते हुए यूजीसी ने जेआरएफ के लिए अधिकतम आयु उम्र सीमा को बढ़ा दिया है, ताकि जिन अभ्यर्थियों की उम्र सीमा दिसंबर सेशन के लिए समाप्त हो गई, वे इसमें शामिल हो सकें. यूजीसी के इस बदलाव से JRF अभ्यर्थियों को बहुत लाभ मिला है। यह परीक्षा 2 मई 2021 को शुरू होगी. यह परीक्षा पहली दो शिफ्ट में आयोजित की जायेगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर बाद 3.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक होगी। परीक्षा कुल 3 घंटे की होगी।



Source: Education