fbpx

पानी नहीं मिलने से फसल सूखी, किसानों ने एसडीओ को जमकर सुनाई खरीखोटी

झाबुआ/ सारंगी. माही जल संस्था सारंगी और ग्राम बोडायता के किसानों ने माही विभाग के दोनों सबडिवीजन के एसडीओ आर जामोद और ए कुरैशी को मौके पर बुला कर सूख रही खड़ी फसल को दिखाया और नहर को चालू करवाने की मांग को लेकर खूब खरीखोटी सुनाई।
किसानों ने कहा कि सारंगी क्षेत्र में माही नहर का पानी 15 दिन बाद चलाया गया और अब नहर को बंद कर दिया है। जिससे फसल सूख रही है। किसान लगभग आठ दिनों से एसडीओ कुरैशी से फोन पर बात कर नहर चालू करवाने का अनुरोध कर रहे थे, लेकिन माही के एसडीओ और इंजीनियर किसानों को केवल आश्वासन दे रहे थे। जब किसानों से सूखती फसल नहीं देखी गई तो , समीपस्थ मोहनपुरा फाटे पर एकत्र होकर एसडीओ को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ गए।
धरना देकर तत्काल नहर
खोलने की मांग पर अड़े
मा ही संस्था के अध्यक्ष अग्निनारायण सिंह ने अधिकारियों की हठधर्मिता और किसानों के साथ हो रहे भेदभाव पर एसडीओ को खरी-खोटी सुनाई । एसडीओ जामोद और कुरैशी ने अपनी गलती स्वीकार की और लोगों को दो दिन में नहर खोलने का आश्वासन दिया। कुछ किसान मौके पर ही धरना देकर तत्काल नहर खोलने की मांग करने पर अड़े गए , लेकिन माही संस्था के अध्यक्ष द्वारा किसानों को समझाकर दो दिन और देखने की बात कही।
चक्का जाम करेंगे
कि सानों ने कहा अगर अधिकारी के आश्वासन पर नहर चालू नहीं होती है तो दो दिनों बाद सारंगी और बोडायता क्षेत्र के किसानों द्वारा मुख्य हाइवे पर चक्काजाम किया जाएगा, जिसकी सभी जवाबदेही प्रशासन की रहेगी। मौके पर माही संस्था के अध्यक्ष अग्निनारायण सिंह , जनपद सदस्य योगेंद्र सिंह , माही संस्था के सभी मेंबर और क्षेत्र के किसान उपस्थित थे।



Source: Education