MPPSC : MO के पद पर निकली बंपर भर्तियां, फटाफट ऐसे करें अप्लाई
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश शासन के लिए चिकित्सा अधिकारी (मेडिकल ऑफिसर या MO) के 727 रिक्त पदों पर भर्तियों निकाली हैं। ये पद केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासी एसटी, ओबीसी (नॉन क्रीमी), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा दिव्यांगजन के लिए आरक्षित हैं। आवेदक 14 मार्च, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
NEST 2021: नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानिए पूरा प्रोसेस
क्या है योग्यता
मेडिकल ऑफिसर के पद पर नौकरी पाने के लिए जरूरी है कि आवेदकों के पास एमबीबीएस या भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समतुल्य डिग्री हो। उनके पास मध्य प्रदेश चिकित्सा परिषद में स्थायी रजिस्टे्रशन और एमपी राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित रजिस्ट्रेशन होना भी अनिवार्य है। साथ ही, आवेदकों की उम्र 1 जनवरी, 2022 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष या उससे ज्यादा न हो।
चयन प्रक्रिया
चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। यह इंटरव्यू 100 माक्र्स का होगा। इंटरव्यू में पास होने के लिए इडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदकों को न्यूनतम 41 फीसदी और एसटी, ओबीसी एवं दिव्यांगजन वर्ग के आवेदकों को न्यूनतम 31 फीसदी मार्क्स लाने होंगे।
कैसे करें आवेदन
आवेदक वेबसाइट http://www.mppsc.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जमा किए फॉर्म का प्रिंट आउट और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स 26 मार्च, 2021 को शाम 5:30 बजे तक डाक या स्पीड पोस्ट के जरिए यहां भेजने होंगे – सचिव, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, रेजीडेंसी एरिया, इंदौर (मध्यप्रदेश), पिन – 452001
Source: Jobs
