fbpx

Jammu-Kashmir : पीएम मोदी ने गुलमर्ग खेलो इंडिया विंटर गेम्स का किया शुभारंभ, कहा – खेल और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

नई दिल्ली। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। गुलमर्ग विंटर गेम्स में देशभर के विभिन्न राज्यों से 1200 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रधानमंत्री ने उद्घाटन के बाद खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेल मात्र एक प्रतिस्पर्धा नहीं है बल्कि यह देश का मान-सम्मान और ओलंपिक्स के पोडियम तक पहुंचने का अवसर भी हैं।



पीएम मोदी ने इन खेलों से जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और यहां पर खेलों का स्तर भी सुधरेगा। पीएम मोदी ने कहा कि आज से खेलो इंडिया विंटर गेम्स का दूसरा संस्करण शुरू हो गया है। इसे विंटर गेम्स में भारत की प्रभावी उपस्थिति के रूप में देखा जा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर को एक बड़ा हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

उन्होंने कहा कि गुलमर्ग में हो रहे विंटर गेम्स दिखाते हैं कि जम्मू-कश्मीर शांति और विकास की नई बुलंदियां छूने के लिए कितना तत्पर है। इससे जम्मू-कश्मीर के पर्यटन को भी नई ऊर्जा और उत्साह मिलेगा।



Source: Sports