fbpx

बिजली ग्रिडलाइन बिछाने के लिए जंगल काटना उचित नहीं

बिजली ग्रिडलाइन बिछाने के लिए जंगल काटना उचित नहीं
-गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष सरदेसाई ने कहा
पणजी
पर्यावरण के मद्देनदर संवेदनशील क्षेत्र कहलाए जाने वाले भगवान महावीर अभयारण्य तथा मोरेम राष्ट्रीय उपवन में डबल लाइन बिछाने तथा तनार बिजली ग्रिडलाइन बिछाने के लिए केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय की ओर से बड़ी संख्या में पेड़ों को काटने की अनुमति दी है। पर्यावरण मंत्रालय की ओर से दी गई अनुमति के खिलाफ गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने नाराजगी व्यक्त की है। वे मडगांव में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि मोलेम उपवन मुख्यमंत्री की निजी संपत्ति नहीं है यह जनता की संपत्ति है। अभयारण्य की रक्षा करने की जिम्मेदारी जनता की है। उन्होंने सरकार की इस योजना को पर्यावरण विरोधी योजना बताया।
उन्होंने कहा कि 104 हेक्टेयर जमीन में लगाए गए पेड़ों को काटकर इसके बदले दूसरी जगह पर 1000 पौधे लगाने से कोई लाभ नहीं। उन्होंने केंद्र सरकार से इस योजना तुरंत वापस लेने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि कोई ऐसी नई योजना नहीं बनानी चाहिए जिससे कि पर्यावरण को हानि पहुंचे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण का विनाश करने पर तुली भारतीय जनता पार्टी को हिन्दू पार्टी कहलाने का अधिकार नहीं है।



Source: Education