जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में हुआ जमकर संघर्ष
कन्नौज. जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के गोदारा गाव में दो पक्षों में संघर्ष का एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में दो पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला करते नजर आ रहे हैं। जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे के सामने आ गए और फिर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। दबंग कब्जेदारों ने जैसे ही निर्माण शुरू कराया दूसरे पक्ष ने जब इसका विरोध किया तो दबंग कब्जेदारों ने पुराने पट्टाधारकों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। दबंगो ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा और उनको भी खींच खींचकर पीटा। किसी ने मामले का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो का संज्ञान एसपी प्रशांत वर्मा ने लिया और उनके निर्देश पर तालग्राम थाने में मुकदमा लिखा गया। मामले में एसपी प्रशांत वर्मा ने कहा कि वीडियो में चिन्हित लोगो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: मिशन प्रेरणा से एडेड स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता पर राज्य सरकार रखेगी नजर, सभी जिलों में आदेश जारी
ये भी पढ़ें: फोर व्हीलर में एयरबैग लगवाना अनिवार्य, जानिए नए नियम के बारे में सबकुछ
Source: Education