fbpx

इससे बड़ा शातिर नहीं देखा होगा, इतने बड़े बैंक को भी नहीं बख्शा… बैंक के लोन से बना ली दौलत, और

जयपुर
बैंकों के #Big-Bank-Fraud नाम पर आने वाले फर्जी काॅल्स से ठगी के मामले तो आपने बहुत सुने होंगे लेकिन #Jaipur-police राजधानी में एक ऐसा भी मामला सामने आया है जिसमें ठगों ने बैंक को ही ठग लिया। बैंक के करोड़ों डकारने के बाद बैंक के पैसों से जो घर बनाया उसे भी करोड़ों में बेचा। यानि बैंक के पैसों से खुद कमाई की और उसके बाद सभी गायब हो गए। बैंक ने जब सम्पत्ति बेचने की कोशिश की तो वह भी फर्जी निकली। बाद में पुलिस को सूचना दी।

मामला जालूपुरा स्थित #Centrel-bank-of-India सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया के प्रबंधन की ओर से जालूपुरा थाने में दर्ज कराया गया हैं पुलिस ने बताया कि राकेश और रवि नाम के दो लोगों के खिलाफ ठगी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। रवि और राकेश ने कुछ समय पहले बैंक प्रबंधन से संपर्क किया और लोन के लिए एप्लीकेशन दी। एक करोड़ पचास लाख रुपए के लोन की एवज में करीब दो करोड़ रुपए की सम्पत्ति के दस्तावेज रखे गए।

बैंक प्रबंधन ने नियमानुसार जांच पडताल के बाद लोन भी दे दिया। लेकिन इस लोन कि किश्तें जब आना बंद हुई तो बैंक प्रबंधन ने इसकी जांच पड़ताल शुरु की। पता चला लोन लेकर जो प्राॅपर्टी बनाई थी वह किसी दूसरे व्यक्ति को बेच भी दी और बैंक लोन के बारे में उसे भी जानकारी नहीं दी। बैंक प्रबंधन ने जब रव िऔर राकेश की गिरवी रखी सम्पत्ति संभाली और उसकी जांच की तो पता चला वह भी फर्जी निकली।

अब दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। उधर पुलिस बैंक प्रबंधनए लोन अप्रूव करने वालों से भी पूछताछ करने की तैयारी में है। साथ ही रवि और राकेश की तलाश भी शुरु कर दी गई है।



Source: Lifestyle

You may have missed