अब भी जारी है टीका लगाने का काम
चूरू. भरतिया अस्पताल के जिला कोविड वैक्सीन केन्द्र में चिकित्सा विभाग की ओर से जिला परिषद के एसीईओ नरेन्द्र चैधरी को चिकित्साकर्मी ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया। एसीईओ नरेन्द्र चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए हर व्यक्ति व महिला को वैक्सीन का टीका लगाना होगा, जिससे इस महामारी से बचाया जा सके। इस महामारी से बचने के लिए सब लोगों सार्वजनिक क्षेत्र में मास्क लगाकर रखना होगा। समय-समय पर हाथों को सेनेटाइजर करते रहना चाहिए। पीएमओ डॉ. एफएच गौरी व सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन टीका लगाने का लक्ष्य पूरा शत प्रतिशत पूरा किया जाएगा।
सरदारशहर. पंचायतीराज के कार्मिकों के बुधवार को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया। विकास अधिकारी दुर्गाराम पारीक ने बताया कि कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के द्वितीय चरण में सामुदायिक चिकित्सालय सरदारशहर में पंचायती राज, होमगार्ड, पुलिस, मेडिकल डिपार्टमेंट, नगरपालिका, आंगनबाड़ी, रक्षा सेवा व वरिष्ठ नागरिकों के कोरोना वैक्सीन टीकाकरण किया गया । द्वितीय टीकाकरण (सैकंड डोज ) के लिए पंचायतीराज के कुल १०४ कार्मिक पंजीकृत थे, जिनका शत प्रतिशत टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर बीसीएमएचओ डॉ. विकास सोनी, अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. निर्मल पारीक, विकास अधिकारी दुर्गाराम पारीक, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर आनंद देराश्री, एलएचवी अलीकुट्टी, एएनएम पूजा, मुकेश, सरिता, एईएन मानसिंह शेखावत, रोशनअली, पवन भोजक, पवन पारीक व सामाजिक कार्यकर्ता मयंक मोदी आदि उपस्थित रहे।
रतनगढ़. चिकित्सा विभाग ने तहसील के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नोसरिया में कोरोना का टीका लगाया। टीकाकरण अभियान प्रभारी डॉ. हेमंत माटोलिया, डॉ. अश्विनी शर्मा व निर्मला के नेतृत्व में ६० वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों तथा ४५ से ५९ वर्ष के गंभीर बीमारियों से ग्रसित नागरिकों को प्रथम खुराक दी गई। पहले दिन ११ लोगों के टीके लगाए गए। इसके अलावा ६ हैल्थ केयर व फ्रंटलाइन वर्कर्स को द्वितीय टीका लगाया गया। अभियान के अंतर्गत मुकेश, निर्मल महर्षि व पवन काछवाल ने भागीदारी निभाई।
Source: Education