गर्मी में डिहाइड्रेशन से बचना है तो डाइट में शामिल करें यह चीजें
गर्मी के मौसम में शरीर में पानी की कमी होने से व्यक्ति को डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है। जिससे शरीर थका और कमजोर महसूस करता है। ऐसे में व्यक्ति को चाहिए कि वह इस सीजन में ऐसी चीजों का सेवन करें।जिससे शरीर में पर्याप्त पानी रहे। इससे आप स्वस्थ भी रहेंगे और कोई बीमारी भी नहीं होगी।
आपको बता दें कि इस साल समय से पहले गर्मी की शुरुआत हो गई है। हर बार होली के बाद गर्मी के तेवर देखने को मिलते हैं। लेकिन इस बार फरवरी की शुरुआत के साथ ही गर्मी का कहर नजर आ रहा है। ऐसे में लोग दोपहर के समय घर से निकलने से बचते नजर आ रहे हैं। इस मौसम में व्यक्ति को घर से बाहर निकलने पर फुल आस्तीन के कपड़े, आंखों पर चश्मा और सिर पर केप लगाकर निकलना चाहिए। ताकि गर्मी के प्रकोप से बचा जा सके। इसी के साथ इस मौसम में प्यास भी बहुत अधिक लगती है। लेकिन कई बार आदमी चाह कर भी इतना अधिक पानी नहीं पी पाता है। इसलिए हम आपको कुछ ऐसी चीजें बताएंगे। जिसके सेवन से आपके शरीर में पानी की कमी की नहीं होगी और आप अपने आपको तरोताजा और स्वस्थ महसूस करेंगे।
-गर्मी के मौसम में बाजार में मिलने वाले अन्य ज्यूसों का उपयोग करने की अपेक्षा आपको नारियल पानी पीना चाहिए। यह आपकी बॉडी को काफी समय तक हाइड्रेट रखता है और शरीर का तापमान भी ठीक रहता है।
-तरबूज में काफी मात्रा में पानी होता है और यह आपके शरीर और स्वास्थ्य दोनों के लिए फायदेमंद होता है।इसलिए गर्मी में तरबूज का सेवन करें।
-खीरा ककड़ी गर्मी में बहुत फायदेमंद होती है। यह आपकी त्वचा और बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। क्योंकि यह शरीर से टॉक्सिंस को बाहर निकालती है।
-गर्मी के मौसम में नींबू पानी पीना बहुत फायदेमंद होता है। एक गिलास नींबू का पानी व्यक्ति को गर्मी और थकान दोनों से राहत देता है।
-गर्मी में दही शरीर को ठंडक प्रदान करता है। इसलिए संभव हो तो रोजाना एक कटोरी दही को अपनी डाइट में शामिल करें।
-गर्मी के दिनों में तली-गली चीजें खाने की अपेक्षा हरी सब्जियों का सेवन करें। जिससे शरीर में ठंडक भी रहेगी और पानी की कमी भी नहीं होगी। जैसे लोकी, टिंडे, कद्दू, पालक बीन्स आदि।
-गर्मी के मौसम में भारी खाना खाने की अपेक्षा आप हल्का खाना खाएं। जिससे आपका पेट भी ठीक रहेगा। इसलिए अगर कम भूख है तो खिचड़ी भी खा सकते हैं। इसी के साथ खाने में सलाद का सेवन जरूर करें।
-गर्मी के मौसम में छाछ और लस्सी पीने से भी शरीर को ठंडक रहती है। इसे खाना खाने के बाद भी पिया जा सकता है।
Source: Health
