fbpx

महंगाई की एक और मार, बढ़ सकता है ट्रेन का किराया, यहां जानिए कितना

भोपाल। मार्च 2020 में शुरु हुए कोरोना काल के बाद से ट्रेन (indian railway) के सफर में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। ट्रेन के टिकट (train ticket) से लेकर बेडरोल तक काफी कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं लेकिन अब एक और बड़ा बदलाव हो सकता है। जी हां अब अगर आप दिन भर का काम निपटा कर रात में ट्रेन के जरिए सफर करने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जेब थोड़ा ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है। ट्रेनों में रात में बोर्डिंग करने वाले यात्रियों की जेब पर 10 से 20 फीसदी तक भार बढ़ सकता है। हालांकि अभी इस पर आखिरी फैसला आना बाकी है।

ये भी पढ़े: यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब 50 नहीं, 30 रुपए में मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट

Troubles of passengers will not be less yet, 100% trains will not run till July

IMAGE CREDIT: patrika

मार्च के आखिरी में फैसला

दिल्ली से मुंबई, भोपाल से दिल्ली की यात्रा करते समय यात्रियों को अधिक सुविधाएं दी जाती है। इसीलिए रेलवे उनसे नाइट जर्नी के तौर पर स्लीपर क्लास में 10 फीसदी, AC-3 में 15 फीसदी, AC-2 और AC-1 में 20 फीसदी तक अधिक किराया वसूला जा सकता है। अधिकारियों ने रेलवे की इनकम बढ़ाने के लिए रेल मंत्रालय को यह सुझाव दिया है। जिसमें कहा जा रहा है कि मार्च के आखिरी तक फैसला लिया जा सकता है।

 

train_3614289_835x547-m.jpg

बढ़ सकता है बेड रोल का चार्ज

रेलवे के अधिकारियों ने कहा है कि बेड रोल के तौर पर 25 रुपये वसूला जाता है। जिसे 60 रुपये बढ़ाने की सिफारिश की गई है। अधिकारियों ने तर्क दिया है कि पिछले 10 सालों में बेडरोल की धुलाई में 50 फीसदी का इजाफा हो चुका है, लेकिन अभी तक यात्रियों से सिर्फ 25 रुपये ही वसूला जा रहा है। बता दें कि कोरोना काल में लंबे समय तक ट्रेनों का संचालन रुका रहा है। जिसके चलते वित्तीय दबाव पड़ा है। अपनी आय में गुणात्मक सुधार करने की खातिर विभिन्न जोन से रेलवे मंत्रालय ने सुझाव मांगे।