fbpx

मुंह की दुर्गंध काे दूर करती है दालचीनी, हैं आैर भी फायदे

मुंह में बदबू हो अगर, दालचीनी मुख डाल, बने सुगंधित मुख, महक दूर होए तत्काल।आयुर्वेद की इन पंक्तियों के अनुसार दालचीनी मुंह की दुर्गंध दूर करती है। तिल के तेल में पिसी दालचीनी मिलाकर बने पेस्ट को मसूड़ों पर रगडऩे से ये मजबूत होते हैं। ब्लड शुगर कंट्रोल करने के साथ पेट की अग्नि को ठीक करने में भी यह उपयोगी है। अरंड के पत्तों के साथ दालचीनी का लेप करने से कमरदर्द व गर्दनदर्द में भी राहत मिलती।आइए जानते हैं दालचीनी के अन्य फायदाें के बारे में :-

– अपच, पेटदर्द और सीने में जलन महसूस होने पर आप दालचीनी, सौन्ठ, जीरा और इलायची सम मात्रा में लेकर पीसकर गरम पानी के साथ ले सकते हैं।
– दालचीनी, काली मिर्च पावडर और शहद आदि मिलाकर भोजन के बाद लेने से पेट अफारा नहीं होता।
– दालचीनी से जी मचलना, उल्टी और जुलाब रुकते है।
– कब्ज और गैस की समस्या कम करने के लिये दालचीनी के पत्तों का चूर्ण और काढ़ा बना कर लिया जाता है।

– चुटकी भर दालचीनी पावडर पानी में उबालकर, उसीमे चुटकी भर काली मिर्च पावडर और शहद डालकर लेने से सर्दी-जुकाम, गले की सुजन एवं मलेरिया कम हो जाता है।

– गर्भाशय के विकार और गनोरिया में दालचीनी का उपयोग किया जाता है।प्रसव के बाद एक महिने तक दालचीनी का टुकडा चबाने से गर्भ धारणा को टाला जा सकता है।दालचीनी से माता के स्तन का दूध बढ़ता है।



Source: Health