Corona: साढ़े चार महीने बाद गुजरात में एक दिन में सर्वाधिक 6 मौत
अहमदाबाद. गुजरात में शनिवार को कोरोना से 6 मरीजों की मौत हो गई। इनमें अहमदाबाद और सूरत शहर में 2-2 मरीजों ने दम तोड़ा वहीं वडोदरा शहर और राजकोट जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई। इससे पहले गत वर्ष 4 नवम्बर को एक दिन में 6 मरीजों की मौत हुई थी। इस तरह करीब सा़े चार महीने बाद राज्य में कोरोना से इतनी मौत समाने आई है। अब तक राज्य में कोरोना से 4443 मरीजों की मौत हो चुकी है।
रिकवरी रेट में लगतार कमी
प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या भी 6737 तक पहुंच गई है। शनिवार को इनमें से 69 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 6668 की हालत स्थिर बताई जाती है। शनिवार को पूरे हुए 24 घंटे में राज्य के विविध भागों में 969 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक 274249 लोगों ने कोरोना को मात दी है। कोरोना से रिकवरी रेट घटकर 96.08 फीसदी रह गई है।
राज्य में 10 दिनों में दुगने से ज्यादा बढ़े मामले
तारीख नए मामले
11 मार्च 710
12 मार्च 715
13 मार्च 775
14 मार्च 810
15 मार्च 890
16 मार्च 954
17 मार्च 1122
18 मार्च 1276
19 मार्च 1415
20 मार्च 1565
Source: Education