fbpx

जबलपुर में कोरोना वायरस बेकाबू, मिले इतने नए संक्रमित मरीज, मौत भी

जबलपुर. कोरोना का ये दूसरा वार धीरे-धीरे खतरनाक होता जा रहा है। बहुत तेजी से पांव पसार रहा है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी गिरफ्त में लेता जा रहा है। आलम यह है कि देखते ही देखते कोरोना ने अब जिले के सवा सौ लोगो को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इस दूसरे दौर के कोरोना आक्रमण की यह सर्वाधिक संख्या है। एक संक्रमित की मौत भी हुई।

कोरोना वायरस ने लगातार चौथे दिन शतकीय पारी खेली है। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या महज 49 तक सिमट गई। जानकारी के अनुसार रविवार को लिए गए 1648 सेम्पल की रिपोर्ट में 124 नए लोग संक्रमित आए। जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या अब 17 हजार 798 पहुंच गई है। वहीं 49 ठीक होने वाले मरीजों को मिलाकर अब तक 16 हजार 869 लोग कोरोना को हरा चुके हैं। तेजी से मामले सामने आने और ठीक होने वालों की संख्या एक तिहाई होने से रिकवरी रेट घटता जा रहा है। सोमवार को रिकवरी रेट घटकर 94.78 प्रतिशत पर पहुंच गया। मार्च में अब तक 1148 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

कोरोना संक्रमण से पीड़ित एक व्यक्ति की मौत हुई है। इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 253 पहुंच गई है। विक्टोरिया जिला अस्पताल में महिला की हुई मौत को स्वास्थ्य विभाग कोरोना के श्रेणी में नहीं शामिल किया है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 676 हो गये हैं । कोरोना की जांच हेतु सोमवार को 1810 व्यक्तियों के सेम्पल लिए गए हैं।

इस बीच कोरोना के इस संकट से निबटने के लिए सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से बात की। कलेक्टर कार्यालय स्थित एनआईसी के वीसी रूम में विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी, संजय यादव, संभाग कमिश्नर, आईजी भगवत सिंह चौहान, कलेक्टर व एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा शामिल हुए। चर्चा में मंगलवार से शुरू हो रहे अभियान “मेरा मास्क मेरी सुरक्षा’ को लेकर बात हुई। विधायकों ने आम लोगों को जागरुक करने के लिए अपनी भागीदारी बढ़ाने का आश्वासन भी दिया।

सीएम ने मास्क की अनिवार्यता और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लोगों को जागरुक करने का निर्देश दिया। होली को लेकर मेरा घर, मेरी होली थीम पर मनाने पर जोर देने को कहा। भीड़ वाले सारे आयोजन पर रोक लगाने का निर्णय सुनाया। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि बिना मास्क में कोई आए, तो उसकी सुनवाई न करें। अस्पतालों में रेट लिस्ट लगाई जाए। कोरोना अपडेट की जानकारी जनप्रतिनिधियों को भी देना सुनिश्चित करें।

एक सप्ताह में कुछ इस तरह से पांव पसारा कोरोना वायरस ने

तारीख- संक्रमित- स्वस्थ हुए- रिकवरी रेट
22 मार्च- 124- 49- 94.78
21 मार्च- 102- 52- 95.17
20 मार्च- 108- 32- 95.42
19 मार्च- 116- 41- 95.83
18 मार्च- 97- 35- 96.23
17 मार्च- 65- 33- 96.57
16 मार्च- 72- 29- 96.74



Source: Education