fbpx

अप्रैल और मई सेशन की जेईई मेन 2021 परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि नजदीक, फटाफट करें अप्लाई

JEE Main 2021 Registration 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अप्रैल और मई सेशन के लिए आयोजित होने वाले जईई मेन 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार बिना अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना ही रजिस्ट्रेशन करें। अंतिम तिथि के नजदीक सर्वर संबंधी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। अप्रैल और मई सेशन की जेईई मेन 2021 रजिस्ट्रेशन का डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।

रजिस्ट्रेशन का लिंक 25 मार्च 2021 से एक्टिव हो चुका है। स्टूडेंट्स 4 अप्रैल 2021 तक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Click Here For Registration

परीक्षा की तिथि
अप्रैल सत्र के लिए परीक्षा की तिथि : 27, 28, 29 और 30 अप्रैल 2021
मई सत्र के लिए परीक्षा की तिथि: 24, 25, 26, 27 और 28 मई 2021

अप्रैल सेशन में सिर्फ पेपर 1 की होगी परीक्षा
जेईई मेन 2021 अप्रैल और मई सेशन की परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि अप्रैल सेशन में पेपर 1 की परीक्षा होगी। पेपर -1 की परीक्षा, इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीई व बीटेक में प्रवेश के लिए आयोजित होती है।
जेईई मेन पेपर-2 ए (बी.आर्क) और पेपर-2बी (प्लानिंग) परीक्षा का आयोजन मई सेशन में किया जाएगा.



Source: Education