Twenty20 International : न्यूजीलैंड महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले को न्यूजीलैंड ने जीत लिया है। न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खेकर 129 रन बनाए है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड महिला टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 131 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। 3 टी-20 मैंचों की सीरीज में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया एक-एक मैच जीत गई है। अब तीसरा मुकाबला जो टीम जीतेगी यह टी-20 सीरीज भी उसके नाम होगी।
ऑस्ट्रेलिया ने रखा 130 रनों का लक्षय
ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खेकर 130 रनों का लक्षय रखा था। ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बेथ मूनी ने नाबाद 54 गेंदों में 61 रन, राचेल हेन्स ने 25 गेंदों में 29 रन और मेग लैनिंग ने 25 गेंद में 27 रन बनाए है। बाकी के खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। एलिसा हीली 4 रन, एशले गार्डनर 3 रन और एलिसे पेरी 2 रन बना पाई।
यह भी पढ़ें :— IPL 2021 : आईपीएल के इतिहास में इन खिलाड़ियों ने पकड़े सबसे ज्यादा कैच
न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीता मैच
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 131 रन बनाकर मैच को 4 विकेट से जीत लिया। न्यूजीलैंड टीम की ओर से फ्रांसिस मैके ने 39 गेंदों में 46 रन, अमेलिया केर ने 33 गेंदों में 36 रन बनाए। मैडी ग्रीन 8 गेंदों में 16 रन नाबाद, हन्ना रोवे ने 10 गेंदों में 14 रन नाबाद, एमी सटरथवेट ने 6 गेंदों में 6 रन, केटी मार्टिन ने 11 गेंदों में 5 रन, हेले जेन्सेन ने 12 गेंदों में 3 रन और ब्रुक हॉलिडे ने 2 गेंदों में 1 रन बना सकी।
पहला टी-20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता
इससे पहले, पहले टी-20 मुकाबले में एशले गार्डनर (नाबाद 73) की अर्धशतीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने सेडोन पार्क स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा दिया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की महिला टीम ने एमी साथेरवेट के 31 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 40 रन की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 130 रन बनाए। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने गार्डनर के 48 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन की पारी के दम पर 18 ओवर में चार विकेट पर 133 रन बनाकर मैच को जीता था।
न्यूजीलैंड महिला टीम:—
सोफी डिवाइन
मैडी ग्रीन
जेस केर
ब्रुक हॉलिडे
हन्ना रोवे
एमी सटरथवेट
केटी मार्टिन
अमेलिया केर
हेले जेन्सेन
फ्रांसिस मैके
मेंहदी मेयर
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम:—
एलिसा हीली
बेथ मूनी
राचेल हेन्स
एशले गार्डनर
मेग लैनिंग
एलिसे पेरी
तैला व्लामीनेक
निकोला केरी
जॉर्जिया वेयरहम
जेस जोनासेन
मेगन शुट्ट
Source: Sports