fbpx

Rajasthan Class 9th, 11th Time Table 2021: 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी, यहां से करें चेक

Rajasthan Class 9th, 11th Time Table 2021: कार्यालय-निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर ने कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। टाइम टेबल पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है। डेटशीट की घोषणा मंगलवार, 30 मार्च को की गई थी। कक्षा 9 और कक्षा 11 के विद्यार्थी अपना टाइम टेबल शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। प्रदेश के सभी विद्यालयों में 9वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 26 अप्रैल से किया जाएगा, वहीं 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 24 अप्रैल से आयोजित होंगी। rajasthan board Class 9th and 11th exam 2021 date sheet को आधिकारिक वेबसाइट या पत्रिका डॉट कॉम के पेज पर दिए गए डाइरेक्ट लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Click Here For Download RBSE Class 9th and 11th Time table 2021

परीक्षा का आयोजन जिला समान परीक्षा योजना के तहत किया जाएगा। टाइम-टेबल के मुताबिक 9वीं की वार्षिक परीक्षाएं पहली पारी में 8.30 बजे से 11.45 बजे तक आयोजित होंगी। कक्षा 11वीं की परीक्षाएं दोनों पारियों में आयोजित की जाएगी। दूसरी पारी की परीक्षा 12.30 बजे से 3.45 बजे तक आयोजित की जाएंगी।

Rajasthan Class 9th Exam 2021 Time table
9वीं की वार्षिक परीक्षाएं 26 अप्रैल से अंग्रेजी विषय की परीक्षा के साथ शुरू की जाएंगी। परीक्षाओं का समापन 31 मई को गणित विषय के साथ होगा। विद्यार्थियों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए समय बहुत कम है। अतः इस समय पर शेड्यूल बनाकर रिवीजन करें।

Rajasthan Class 11th Exam 2021 Time table
जिला समान परीक्षा योजना के तहत 11वीं की परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल से किया जाएगा। परीक्षा की समाप्ति 4 मई को गणित संगीत, इंस्ट्रूमेंटल संगीत विषय के साथ की जाएगी।



Source: Education