fbpx

आज से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को लग रहा टीका, सीएम ने की यह अपील

बेंगलूरु. देश के अन्य हिस्सों की तरह राज्य मेें भी गुरुवार से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येडियूरप्पा (Karnataka chief minister B S Yediyurappa) और स्वास्थ्य मंत्री डॉ सुधाकर (Health Minister Dr K Sudhakar) ने 45 वर्ष से अधिक के लोगों से कोरोना वायरस के खिलाफ इस सुरक्षात्मक टीका का उपयोग करने की अपील की है।

सीएम ने ट्वीट में कहा कि टीका ही कोरोना के खिलाफ हमारा सबसे बड़ा बचाव है। 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग आज से टीका प्राप्त कर सकते हैं। अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र पर जाएं और टीका प्राप्त करें। सभी के सहयोग से ही हम कोरोना पर विजय पा सकते हैं।

वहीं स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर ने भी ट्वीट किया कि हमने आज से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों का टीकाकरण शुरू कर दिया है। पूरे राज्य में 650 निजी और 4,850 सरकारी सुविधाओं सहित 5,500 स्थानों पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई है।

रोज बढ़ रही कोरोना की रफ्तार

मालूम हो कि कर्नाटक में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हर दिन तेज होती जा रही है। बुधवार को 4225 नए लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं, चौबीस घंटे में 26लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार बुधवार को 1492 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।

बेंगलूरु में 2928 नए मामले

बेंगलूरु शहरी जिले में बुधवार को नए मामलों की संख्या 2928 रही। जबकि 879 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। बेंगलूरु शहरी जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 4619 मरीजों की मौत हो चुकी है।



Source: Education